
भागलपुर। सत्ता में काबिज जदयू के विधायक के बेटे ने चार लोगों को गोली मार दी है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां घायलों में से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिहार के भागलपुर जिले की है। जहां के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर चार लोगों को गोली मारने का आरोप लगा है। लोगों का आरोप है कि जमीन विवाद में ये गोली चलाई गई। इसमें 4 घायल हैं। सभी की हालत गंभीर है। घायलों ने बताया कि 10-15 दिनों से धमकियां मिल रही थी। लोगों ने कहा कि गोपाल मंडल हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। हमने विरोध किया तो उनके बेटे ने गोली मार दी। घायलों में जमीन मालिक लाल बहादुर सिंह, उनकी पत्नी माधुरी, उनका बेटा वीर बहादुर और बेटे का दोस्त शरद उर्फ रवि शामिल है।
घटना को लेकर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर मामले में विधायक गोपाल मंडल ने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि बताया कि घटना में मेरा बेटा शामिल नहीं है, मारपीट की घटना होने लगी तो वह सिर्फ देखने के लिए वहां पहुंचा था।
पीड़ित परिवार ने क्या कहा?
पीड़ित परिवार का कहना है कि वह अपने जमीन पर कुछ काम कराने गए थे। इसी क्रम में विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और उनके सहयोगियों ने अटैक किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विधायक के बेटे आशीष मंडल की ओर से गोलियां चलाई गईं। गोली लगने से रवि गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/wf67