जर्जर पत्थर वाले रास्ते से परेशान है निझोर के ग्रामीण

23 Road

काठीकुंड/दुमका। जमनी से बरमसिया तक जाने वाला सड़क लगभग 8 किमी तक सड़क काफी खराब है सड़क पर बड़े बड़े पत्थर निकल गए है जिससे लोगो को आने जाने में काफी परेसानी होता है और समय भी लगता है। इस सड़क से सैकड़ों लोग अपने जरूरी कामकाज के लिए बाजार परखंड मुख्यालय हॉस्पिटल आना जाना करते है। निझोर गांव के शिवचरण देहरी का कहना हैं उन लोगों की मांग यहीं है की जमनी से बरमसिया तक सड़क को बना दिया जाय ताकि इस रोड से आने जाने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/4jhs

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *