मधुपुर। झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हमारी संगठन झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय दिलाएगी। उनको पेंशन के लाभ से सम्मानित कराएगी। वर्तमान हेमंत सरकार आंदोलनकारियों को सम्मान देने में विफल है झारखंड में कई सरकारें आई चली गई लेकिन किसी ने आंदोलनकारियों के बारे में कुछ सोचा ही नहीं अब बहुत हो गया मोमिन कॉन्फ्रेंस खामोश नहीं बैठेगी।आगे मौलाना रहमानी ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि आंदोलनकारियों के साथ न्याय करेंगे। उन्हें पेंशन के लाभ से जोड़ेंगे संथाल परगना दुमका क्षेत्र के बहुत सारे आंदोलनकारियों का स्वर्गवास हो गया है। कुछ आंदोलनकारी गांव देहात सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हैं जिन्हें आज कोई पूछता तक नहीं है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है। सरकार इस और अपनी ध्यान दें वरना झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड आंदोलनकारियों के साथ खड़े होकर अपनी आवाज बुलंद करेगी !