
दुमका/हजारीबाग/जामताड़ा। झारखंड प्रशिक्षित पुस्तकालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 20 जुलाई 2025 को कोडरमा विधायक सह पुस्तकालय समिति अध्यक्ष डॉ. नीरा यादव से मुलाकात कर राज्य में पुस्तकालयों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और मांग पत्र सौंपा।
संघ की प्रमुख मांगों में अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम पारित कराना, उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में सृजित पुस्तकालय कर्मियों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करना, सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय कर्मियों के पदों का सृजन एवं बहाली करना, जामताड़ा जिले में पंचायत स्तर पर पुस्तकालय संचालन और अध्यक्ष की नियुक्ति तथा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत लंबित 80 पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली प्रक्रिया को जल्द पूरा करना शामिल है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इन मुद्दों के समाधान से राज्य में पुस्तकालय व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों व शोधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डॉ. नीरा यादव ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि मांगों को आगामी मानसून सत्र में सदन में रखा जाएगा और जल्द समाधान के लिए वे स्वयं सभी नवनिर्मित पुस्तकालयों का निरीक्षण भी करेंगी।
मुलाकात में विवेक कुमार, संदीप कुमार चंद्रा, बलराम प्रसाद, राजेश कुमार, निर्मल भंडारी, बबलू मंडल, सूरज कुमार पाल, पप्पू कुमार रंजन, धीरज रजक, सौरभ सिन्हा सहित विभिन्न जिलों के सदस्य मौजूद रहे।