ठंड में रात गुजारने का नहीं है ठिकाना तो आइए आश्रय गृह

IMG-20221213-WA0025
मधुपुर। शहर में ठंड का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। शाम ढलते ही कंपा देने वाली हवा से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। शहर के कुछ स्थान लोग खुले में सोते हुए पाया जा रहे हैं ।मधुपुर नगर परिषद के द्वारा कोर्ट परिसर, पुराना बस स्टैंड के पीछे, वार्ड नंबर 4 में पुरुष एवं महिला आश्रय गृह का संचालन किया जा रहा है जिसमें आश्रयविहीन पुरुष एवं महिला निशुल्क रात गुजार सकते हैं।आईडी प्रूफ के नाम पर आधार व वोटर कार्ड लेकर पहुंचे जो भी आश्रय विहीन व्यक्ति या महिला आश्रय गृह का लाभ लेना चाहते हैं वह आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार या वोटर कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ आकर रात गुजार सकते हैं। आश्रय गृह में बेड, कंबल, मछरदानी, शुद्ध पानी, बिजली लॉकर आदि की मुफ्त व्यवस्था है। आश्रय ग्रह में लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर आश्रय ग्रह प्रबंधक , कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर, नगर मिशन प्रबंधक मधुपुर नगर परिषद से संपर्क कर सकते हैं!
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/lvcy

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *