दुमका। नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के ठेकचाघोंघा,चमराबहियार और जामा प्रखंड के चिकनिया में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत लगे शिविर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री विश्वनाथ भगत ने झालसा के सभी योजनाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। इन शिविरों में एस पी लाँ काँलेज, दुमका के छात्र दशरथ महतो और डीएलएसए के कर्मचारी ने पंपलेट बांटकर लोगों को जागरुक किया।