डॉ. शर्मा को यह अवसर उनकी अकादमिक उपलब्धियों और नैक (NAAC) संबंधी सकारात्मक प्रयासों को देखते हुए उच्च शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों एवं विकास हेतु प्रदान किया गया है।
डॉ. शर्मा का दायित्व बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्यों के कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में बाइनरी सिस्टम को लेकर कार्यशाला, सेमिनार आदि के आयोजन में सहयोग करना होगा, ताकि शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गुणवत्ता का सतत विकास हो सके।
झारखंड प्रांत के किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय या निजी संस्थान को यदि राष्ट्रीय स्तर पर बाइनरी मूल्यांकन प्रणाली से संबंधित कार्यशाला करानी हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। यह कार्यशाला राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के मानकों के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि यह संस्थान विगत 20 वर्षों से बिहार, ओडिशा एवं झारखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। डॉ. विनोद कुमार शर्मा को स्थायी टीम सदस्य बनाए जाने पर संताल परगना कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई दी है।