दुमका के सिंगर दिलीप का चौथा खोरठा गाना “प्यार के हवा उड़ेला” रिलीज

दुमका (झारखंड): झारखंडी संगीत को एक नई पहचान देने की कोशिश में दिलीप दुम्का म्यूजिक चैनल के बैनर तले चौथा नया वीडियो सॉन्ग “प्यार के हवा उड़ेला” रिलीज कर दिया गया है। यह गाना क्षेत्रीय कला, संस्कृति और युवाओं की प्रतिभा का बेजोड़ संगम है।

गाने को अपनी मधुर आवाज़ दी है गायक दिलीप और पल्लबी झा ने। गीत के बोल खुद दिलीप ने ही लिखे हैं, जबकि इसका संगीत संयोजन किया है पप्पू भाई ने। इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्माता संतोष कुमार तुरी, हरिनाथ मिर्धा, दिलीप सिंगर और सागर वर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।
गाने में अभिनय करते नजर आ रहे हैं अतहर, सपना और उनकी पूरी टीम, जबकि नृत्य निर्देशन (कोरियोग्राफी) भी अतहर ने ही संभाला है। वीडियो की शूटिंग और संपादन का कार्य एनके गैलेक्सी STUDIO ने किया है और निर्देशन किया है अमित मिर्धा ने।

इस गाने के निर्माण में बिशाल मिर्धा, विपद तरण भंडारी, तन्नु रे, टिंकू हरि जैसे समर्थकों का सहयोग भी सराहनीय रहा। गायक दिलीप कुमार मिर्धा का संबंध ग्राम चोरकटा, पो-आसनसोल, जिला-दुमका (झारखंड) से है। उनकी यह प्रस्तुति ना सिर्फ़ स्थानीय दर्शकों को लुभा रही है बल्कि झारखंडी संगीत को एक नई उड़ान भी दे रही है।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/gpc5

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *