
दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में रेलवे स्टेशन परिसर से कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन और तेज होता जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार को भी आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन के समीप धरना देकर बीजीआर कंपनी और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और अविलंब कोयला रैक हटाने की मांग दोहराई।
गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से स्थानीय लोग कोयला डंपिंग यार्ड के कारण होने वाले प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। आंदोलनकारियों के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला यार्ड किसी टाट पर पैबंद जैसा है, जिससे हजारों लोगों पर सीधा असर पड़ रहा है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल, एसकेएमयू के सीनेट सदस्य विमल मरांडी और नेत्री मुन्नी हांसदा ने साफ कहा कि कोयला डंपिंग यार्ड हटने तक आंदोलन जारी रहेगा और इसकी गुंज जल्द ही केंद्र तक सुनाई देगी। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो विरोध और व्यापक होगा।
धरना प्रदर्शन में संजय मंडल, अभय गुप्ता, गोवर्धन मंडल, जिमी यादव, मंजू गुप्ता, अमित कुमार, रिंकू यादव, गौतम कापरी, शैलेश कापरी, मिक्कू यादव, आशीष नायक, एन एन कुमार, छोटू शर्मा, आकाश यादव और अमन सिंह समेत कई स्थानीय लोग शामिल रहे।