काठीकुंड। दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के नारगंज में गांगू राय की गांव के ही सतीश राय, प्रमोद राय, चंद्रमा राय, सुर्या राय, बसंती देवी, मूर्ति देवी ने लाठी-डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी. मृतक की बेटी ललिता देवी के बयान पर सभी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि हत्या के दो आरोपी सतीष राय व प्रमोद राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,जबकि चार आरोपियों चंद्रमा राय,बसंती देवी,सुर्या राय,मुर्ति देवी की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल गांगू की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई। नारगंज काठीकुंड प्रखंड का छोटा सा गांव है। गांव के सतीश राय, प्रमोद राय और गांगू राय ने तीन साल पहले गांव में एक मंदिर का निर्माण कराया था जहाँ सभी एक साथ पुजा अर्चना किया करते थे। बाद में आपसी विवाद को लेकर गांगू राय मंदिर में पूजा अर्चना करना छोड़ अपने घर में पूजा अर्चना करने लगा। सतीश राय, सुर्या राय दोनों पुजहर ( गुरू बाबा) के रुप क्षेत्र में में प्रसिद्ध हुए और कुछ दिनों से उनके यहां लोगों का आना कम होने लगा।

दोनों प्रसिद्ध पुजारियों को लगा कि गांगू राय के कारण ही उनके मंदिर में श्रद्धालु नहीं आ रहे है। इस मामले को लेकर लगातार दोनों पक्षों मे ंमारपीट हो रही थी। बीते 28 दिसंबर 2022 को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था दोनों पक्ष 23 जनवरी काठीकुंउ थाना पहुंचे थे लेकिन किसी कारण वश थाना में कोर्ठ भी पुलिस पदाधिकारी नहीं मिला और उनका विवाद जारी रहा। शनिवार को फिर से विवाद हुआ जिसमें गांगू राय की पीटकर हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है जबकि दोनों पुजारी को पुलिस ने जेल भेज दिया।