पाकुड़। शहर को जाम से निजात देने के लिए कई महीनों से मंथन किया जा रहा था। कई सारी बातों पर चर्चा भी की गई जिसमे एक समस्या टोटो का भी बताया गया। पाकुड़ शहर में बे हिसाब अनधिकृत टोटो चल रहे है। जिसका की न ही रजिस्ट्रेशन है और चलाने वालों का डीएल लाइसेंस भी नही है। और जायदातर बच्चे चलाते हुए नजर आते है। इन्ही सब चीजों को लगाम लगाने हेतु नगर थाना और पाकुड़ डीटीओ के ऑफिस स्टाफ ने संयुक्त रूप से टोटो पकड़ो का अभियान चलाया। जिसमे 30 टोटो को पकड़ा गया। टोटो पकड़ने की खबर पूरे पाकुड़ में फैल गई,जिससे टोटो वाले अपने टोटो को लेकर इधर उधर भागने लगे,बिना रजिस्ट्रेशन के टोटो को जो पकड़ा गया उनसे 12000 करके जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गई जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें और डीएल लाइसेंस बनवा लें अन्यथा टोटो जप्त कर ली जाएगी। और साथ ही साथ सभी टोटो वालों को बताया गया कि टोटो को चलाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल न करे अन्यथा कानूनी कारवाई की जाएगी।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/4pv4