पत्रकार सुबीर चटर्जी को राष्ट्रीय ‘पत्रकार रत्न’ सम्मान

25वीं वर्षगांठ पर मिला सम्मान झारखंड से मात्र दो पत्रकारों का चयन 20 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता आज, सहारा समय, डीटीवी, मौर्य टीवी और जी मीडिया में योगदान

 दुमका, झारखंड: झारखंड की उपराजधानी दुमका के वरिष्ठ पत्रकार सुबीर चटर्जी को इस वर्ष भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ की 25वीं वर्षगांठ पर देश स्तर के प्रतिष्ठित ‘पत्रकार रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा रहा है। इस बार झारखंड से केवल दो पत्रकारों को यह गौरव प्राप्त हुआ है, जिनमें संथाल परगना से सुबीर चटर्जी इकलौते प्रतिनिधि हैं।

20 वर्षों से पत्रकारिता का मजबूत सफर

सुबीर चटर्जी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत देश के प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक ‘आज अखबार’ से की थी। इसके बाद कुछ समय सहारा समय से जुड़े और फिर डीटीवी (पूर्वईया लाइव) में बतौर दुमका संवाददाता सेवाएँ दीं।

मौर्य टीवी से जी मीडिया तक का सफर

सिनेमा जगत के विख्यात निर्देशक प्रकाश झा के चैनल मौर्य टीवी में उन्होंने देवघर और दुमका संवाददाता के तौर पर 2007 से 2014 तक बेहतरीन रिपोर्टिंग की। इसके बाद से वे जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जी बिहार/झारखंड चैनल से जुड़े हुए हैं और दुमका जिला संवाददाता के तौर पर कार्यरत हैं।

ग्राउंड रिपोर्टिंग में महारथी

काफी कम उम्र में पत्रकारिता में कदम रखने वाले सुबीर चटर्जी ने सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जीरो ग्राउंड रिपोर्टिंग कर अपनी अलग पहचान बनाई है। इनके रिपोर्ट्स ने न केवल जनता की आवाज उठाई बल्कि नीतिगत बदलावों में भी योगदान दिया है।

सम्मान से झारखंड और दुमका गौरवान्वित

‘पत्रकार रत्न सम्मान’ का चयन देशभर के वरिष्ठ संपादकों और नामचीन पत्रकारों की मौजूदगी में हुआ। ऐसे में दुमका जैसे छोटे शहर से सुबीर चटर्जी का चयन होना पूरे संथाल परगना और झारखंड के लिए गर्व की बात है।


मुख्य तथ्य

  • 25वीं वर्षगांठ पर मिला सम्मान

  • झारखंड से मात्र दो पत्रकारों का चयन

  • 20 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता

  • आज, सहारा समय, डीटीवी, मौर्य टीवी और जी मीडिया में योगदान


सुबीर चटर्जी कहते हैं:

“यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि संथाल परगना के हर उस पत्रकार के लिए है जो सीमित संसाधनों में जनता की आवाज़ उठाने का काम कर रहे हैं। यह जिम्मेदारी और बढ़ा दी है।”


The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/v22c

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *