
नई दिल्ली/जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे देश के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल और भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी पुल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे चिनाब पुल के डेक का दौरा कर इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अंजी ब्रिज का अवलोकन कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से कटरा के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
चिनाब और अंजी ब्रिज: इंजीनियरिंग की मिसाल
359 मीटर ऊंचाई पर स्थित चिनाब रेल पुल विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। 1,315 मीटर लंबा यह स्टील आर्च ब्रिज भूकंप और तेज हवा जैसी स्थितियों को सहन करने में सक्षम है। इस पुल के शुरू होने से कटरा से श्रीनगर की यात्रा महज 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो वर्तमान समय से 2-3 घंटे कम होगा।
अंजी ब्रिज देश का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है, जो कठिन भौगोलिक स्थिति में भी मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
USBRL परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 272 किमी लंबी परियोजना 43,780 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है, जिसमें 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं। यह कश्मीर घाटी को देश से हर मौसम में जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण रेल परियोजना है।
सड़क और फ्लाईओवर परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधारने के उद्देश्य से कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें एनएच-701 पर राफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण और एनएच-444 पर शोपियां बाईपास का निर्माण शामिल है, जिनकी कुल लागत 1,952 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा श्रीनगर में दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।
कटरा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
प्रधानमंत्री कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा।