बालू खनन में बरती जा रही है अनियमितता : राजेश सिन्हा

IMG-20221127-WA0049
गिरिडीह। गिरिडीह जिला भर में सरकारी विकास निर्माण कार्य में बालू खनन दिनदहाड़े की जा रही है और जनता के उपयोग के लिए बालू खनन पर शिकंजा कस दोहरी नीति अपनाई जा रही है। उक्त बातें भाकपा माले नेता सह गिरिडीह विधान सभा प्रभारी कॉमरेड राजेश सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा। उन्होने यह भी कहा कि जिला प्रशासन सरकारी विकास निर्माण कार्य में बालू कहां से खनन कर ला रही है जवाब दे। जिला प्रशासन और सरकार को दोहरी नीति नहीं चलने देगा माले। ट्रेक्टर के मालिकों ने शनिवार को मुझसेमिलकर अपनी आपबीती सुनाई। जिला प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही बालू खनन में दोहरी नीति सेअवगत कराया । ट्रैक्टर मालिको ने कहा कि सरकारी कार्य के लिए जब बालू ले जाते हैं तो प्रशासन नही रोकती हैं और पब्लिक के लिए ले जाते है तो रोकती हैं और प्राथमीकी भी दर्ज करती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौके पर उपस्थित थे ट्रैक्टर मालिक प्रवीण कुमार,राहुल यादव,अभय कुमार वर्मा,कुलदीप वर्मा,दिनेश तांती,नीतीश वर्मा,ओंकार राय,विनोद,सोनू,जितेंद्र दास,बबलु पंडित,राकेश दास,राजेश दास,राजू यादव,विष्णु पंडित,विमल कुमार,सौरभ वर्मा, मृत्युंजय, मो शमीम, मो आफताब,मनी कुमार,अशोक राय, ढालो दास,मिन्हाज,पंकज,दीपक यादव,विकास यादव,विकास,सूरज,पिंटू राय,विनय कुमार धीरज राय सहित अन्य।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/9ar6

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *