
मधुपुर। थाना क्षेत्र के के बावन बीघा सपहा ग्राम, गोंदलीटंड और पटवाबाद गांव में में यूएस ऐड मोमेंटम और जपाईगो के साथ पब्लिक हेल्थ रिसोर्स सोसाइटी की तरफ से मोबिलाइजेशन एंड एडवोकेसी फॉर गर्ल चाइल्ड , के अन्तर्गत जेंडर के विषय पर महिलाओं व किशोरियों व बच्चों के साथ रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से किशोरियों ने अपने परिवार के सदस्यों तथा समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया की भी बेटों के समान अधिकार दो, बेटा बेटी एक समान है इन्हे अलग समझने की जरूरत नहीं है।
पुरुष और महिलाओं को बराबर समझने की जरूरत है। सपहा गांव के आयोजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।जिसमें बालिकाओं के लामबंदी व वकालत के मुहिम को रखते हुए उनसे संबंधित हर प्रकार के स्थिति परिस्थितियों का आकलन किया जा रहा है। गांव में लड़कियों के अधिकार, स्वास्थ्य सेवाएं ,मिलने वाले अवसर, भविष्य की संभावनाएं के साथ-साथ उनकी शिक्षा और मौलिक अधिकारों पर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। सरकार के विभिन्न में कार्यक्रमों की जागरूकता के साथ-साथ उन कार्यक्रमों से मिलने वाली सुविधाओं से क्षेत्र के लोगों को अवगत किया जा रहा है। रैली के माध्यम से गांव के लोगों तक इस बात की पहुंच बनाई जा रही है कि लड़कियों के शिक्षा अधिकार व कार्य करने में वर्तमान दौर में किसी भी प्रकार के मतभेद को अब दूर किया जाए और उन्हें लड़ लड़ के बच्चों के समान सारे सुख सुविधाएं और अधिकार से जोड़ा जाए,
आप सभी को बता दें कि इसके माध्यम से मधुपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किशोरी सशक्तीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें लड़कियां और उनके माता-पिता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं!
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qji0