भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारों का वीडियो ‘फर्जी’

Bharat-Joro-Yatra
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पर छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज 

रायपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्यप्रदेश में है। भाजपा इसमें विवाद खोजने की कोई कसर नहीं छोड़ रही। यह दांव उल्टा भी पड़ रहा है। पाकिस्तान जिंदाबाद के वीडियो पब्लिश करने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। छत्तीसगढ़ में दर्ज एफआईआर में आरोप है कि पाराशर ने पाकिस्तान जिंदाबाद का फर्जी वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर के सुंदरनगर थाने में अंकित कुमार मिश्रा ने आवेदन दिया है। इसमें आरोप है कि मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को फर्जी वीडियो शेयर किया है। इसमें अलग से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे जोड़े गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाराशर ने दुर्भावना के मकसद से झूठा और भ्रामक पोस्ट किया। पुलिस ने लोकेंद्र पाराशर पर दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने जैसी गंभीर धाराएं लगाई है। इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भी कानूनी कार्यवाही करने की बात कही थी।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/t1vr

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *