मईया सम्मान योजना से प्रत्येक जरूरतमंद जोड़ना लक्ष्य: प्रमुख

jama

01 जुलाई 2024 दुमका, झारखंड। दुमका जिले के जामा प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख ज्योतिका बसंती मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति एवं मुखिया की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में आवास और पेंशन योजना से उचित लाभुक को जोड़ने पर बल दिया गया। इस बैठक में युवा नेता रामकृष्ण हेम्ब्रम ने कहा कि इन योजनाओं से आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। आम जनता तक इन योजनाओं को पहुंचाने के लिये पंचायत प्रतिनिधियों की सबसे बड़ी भूमिका है। झारखंड सरकार की नई महत्वपूर्ण योजना मईया सम्मान योजना को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजू पुजहर ने कहा कि जनता को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर गोकुल सोरेन, शंकर कोल, कमिशन सोरेन, संतोष पूजा महादेव, सुकलाल सोरेन, सुनिता मराडी, बंसती मुर्मू, रासमुनी हेम्ब्रम, चुड़की टूड़, विमला किस्कू, नीला टुडू, आशा मरंाडी, प्रमोद पंडित आदि उपस्थित थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/o4s0