दुमका। मसलिया प्रखंड क्षेत्र कुंजवोना और धोबनाहराणबाह मे शुक्रवार को वीडीओ पंकज कुमार के देख रेख मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके दवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां साबित्री बाई फूले किशोरी संमृद्धि योजना, कंबल वितरण, कृषि, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, फूलो झानो आर्शीर्वाद योजना सहित अन्य विभिन्न प्रकार के जन समस्याओं से संबंधित स्टाल बनाये गये थे।
कुल 2000 आवेदन आए जिसमे 68 अवेदन निष्पादन किया गया तथा 2 रिजेक्ट किया वहीं 1930 आवेदन विचाराधीन रखा गया। दोनों जगहों पर दुमका विधायक बसंत सोरेन पहुंचे। दुमका विधायक ने कार्यक्रम पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए बोले आपकी को समस्या न रहे। इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार ने सरकार आपके दवार कार्यक्रम के पूनरूआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्धार कार्यक्रम को आपके दवार लेकर आए जहां प्रखंड के सभी अधिकारी मौजूद हैं।
जो भी समस्या हैं, संबंधित स्ट्रोलो मंे जाकर अपना आवेदन दे निष्पादन किया जाएगा। अगर फिर भी कोइ समस्या हैं, तो मे आपके समक्ष मौजूद हूं आप आकर हमे बताए। मौकेपर एसडीओ महेश्वर महतो, प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि-आसितबरन गोलदार, वीडियो पंकज कुमार रवि, मुखिया-पुतुल मुर्मू, पीयूष कुमार, जयदेव दत्त, निसितबरन गोलदार आदि मौजूद थे।