संविधान के प्रति जागरूक करने के लिये दुमका कोर्ट के जजों ने निकाली प्रभात फेरी

880b23b1-7141-426f-8d0a-9a5714d5824c

दुमका:  नालसा दिल्ली के आदेश और झालसा के तत्वाधान मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के द्वारा प्रभातफेरी निकालकर संविधान सप्ताह  जागरूकता दिवस के रूप मे मनाया.डीजे वन रमेश चंद्र के नेतृत्व मे न्यायिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ न्याय सदन से सुरु कर  शहर के खूंटाबांध,बिरसा चौक, अम्बेडकर चौक से होते हुये दुमका कोर्ट परिसर मे समाप्त हुआ,इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने लोगों को संविधान को सम्मान देने के साथ मौलिक अधिकारों और उनके कर्तव्यों को  बैनर और तख्तीयों के जरियों लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार संविधान दिवस मनाने को लेकर सभी प्रखंडो मे अपने पारा लीगल वोलेंटियर के जरिये आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इस मौके पर डीजे टू राकेश मिश्रा, डीजे थ्री लक्ष्मण प्रसाद, सीजेएम धर्मेन्द्र सिंह, एसीजेएम एसपी ठाकुर, सब जज उत्तम राणा,ऋतित्वा सिंह, एसडीजेएम रजिस्ट्रार विजय कुमार यादव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सार्थक शर्मा, परिधि शर्मा एवं शैलेन्द्र नापित सहित न्यायलय के कर्मी, पारा लीगल वोलेटियर और अध्यरत लॉ कॉलेज के छात्र शामिल हुये.

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/f52w

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *