सांसद खीरू महतो के हाथों पुन: जदयू प्रदेश की कमान 

IMG-20221128-WA0000
 पाकुड़। झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के राज्य परिषद के बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, राज्य परिषद के सदस्य के समक्ष, राज्य सभा सांसद खीरू महतो को जनता दल यूनाइटेड की कमान फिर से सोपीं गई है, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्ष सभी ने सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दुबारा खीरू महतो को निर्वाचित किया है। राज्यसभा सांसद खीरू महतो की अध्यक्षता में जनता दल यूनाइटेड ने राज्य के सभी जिलों में बेहतर काम किया है। पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया गया है, संगठन की मजबूती के लिए खीरू महतो ने दिन रात एक किया है। इनके बेहतर काम को देखते हुए ही जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने राज्यसभा सांसद खीरू महतो को झारखंड प्रदेश जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष की कमान फिर से सौंप दी गई है। जिसमे झारखंड जिला के जदयू के सभी जिला अध्यक्ष, और पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी नेता गन की मौजूदगी में पार्टी ने निर्णय लिया। वही पाकुड़ जिला अध्यक्ष गौतम मंडल,पाकुड़ जिला के राज्य परिषद सदस्य मारकुश सोरेन, शिवाजी प्रसाद, अब्दुल आलम ने प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो को दुबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर फूलों का बुके देकर हार्दिक बधाई दी।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/w9vr

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *