दुमका। नालसा व झालसा के निर्देशानुसार दुमका, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र एवं प्राधिकार के सचिव के विश्वनाथ भगत के मार्गदर्शन में दुमका जिला के प्रखंडों में पैरा लीगल वोलंटियर के द्वारा कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से कानूनी जागरूकता फैलाने और पात्र लाभार्थियों द्वारा संस्थानों और वंचितों के बीच की खाई को पाटने के लिए पेन इंडिया अभियान में पैरा लीगल वोलंटियर द्वारा नालसा के 10 स्कीम के अंतर्गत तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
योजना के मुख्य उद्देश्य की चर्चा करते हुए पैरा लीगल वोलंटियर ने बताया कि समस्त आयु समूह की महिलाओं को सम्मिलित करते हुए अवैध व्यापार के पीड़ितों एवं प्रत्येक स्तर पर रोकथाम बचाव एवं पुनर्वास हेतु स्वयं भी जागरूक होना है। दुमका जिले के सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता किरण तिवारी द्वारा बच्चों को शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।