सीएम हेमंत ने दुमका डीसी को अवैध लॉटरी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

CM Hemant_01_28 Nov 2024

दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका जिले में चल रहे अवैध लॉटरी कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई का निर्देश दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पियुष कुमार द्वारा ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद सीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दुमका के उपायुक्त को कार्रवाई करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दुमका के उपायुक्त ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, अब तक इस अवैध कारोबार पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

दुमका में लॉटरी माफियाओं का दबदबा लंबे समय से बना हुआ है। पहले जहां पुराने गिरोह इस अवैध कारोबार में सक्रिय थे, वहीं अब नए गिरोह भी इसमें शामिल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, दुमका का एक निजी होटल इस कारोबार का मुख्य केंद्र बना हुआ है, और दुधानी इलाके में सरकारी तंत्र के संरक्षण में लॉटरी छापने और बेचने की खबरें भी सामने आई हैं।

इस मुद्दे पर जिला प्रशासन की कार्रवाई की गति पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध लॉटरी कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/x7n1