
दुमका। जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकीं और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन ने अपने पूर्व निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देवाशीष ने उनके चेकबुक में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की निकासी की है। इस संबंध में सीता सोरेन ने दुमका नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चुनाव के दौरान की गई वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में सीता सोरेन भाजपा के टिकट पर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थीं। चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने देवाशीष को अपना व्यक्तिगत सहायक नियुक्त किया था, जो मूल रूप से रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। देवाशीष चुनावी खर्चों समेत तमाम कार्यों की देखरेख कर रहा था।
चुनाव के बाद मार्च 2025 में जब सीता सोरेन ने उससे खर्च का हिसाब मांगा, तो वह लगातार टालता रहा। शक होने पर जब उन्होंने स्वतंत्र रूप से जांच कराई, तो पता चला कि चुनावी राशि में भारी वित्तीय घपला किया गया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि देवाशीष ने उनके चेकबुक से फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकाली और उस पैसे से पश्चिम बंगाल से एक गाड़ी तथा बड़ी मात्रा में सोने के जेवर खरीदे।
सीता सोरेन का बयान
ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में सीता सोरेन ने कहा, “देवाशीष को मैंने निजी सहायक के रूप में रखा था लेकिन उसने चुनाव के दौरान पैसों की भारी गड़बड़ी की। यही वजह रही कि चुनावी प्रबंधन प्रभावित हुआ। मैंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।”
पुलिस की कार्रवाई
दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।