
प्रखंड गोपीकांदर के अंतर्गत सुर्जुडीह एवं बरापाथर ग्रामों में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम एवं अवेयरनेस एंड बेनिफिट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य PVTG (अत्यंत पिछड़ी जनजाति) एवं अनुसूचित जनजातीय परिवारों को सरकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित करना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि सह सुर्जुडीह मुखिया ज्योतिष बसकी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं चिकित्सा दल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन भाषण के माध्यम से किया गया। इसके अतिरिक्त, अन्य विभागीय स्टॉल पर भी ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी ली और अपने आवेदन जमा किए। कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही दस्तावेज़ों का सत्यापन, योजना में पंजीकरण और परामर्श सेवाएं दी गईं। ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की गईं: पेंशन योजना: 6 आवेदन स्वीकार, जन्म प्रमाण पत्र हेतु: 4 आवेदन प्राप्त, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड: 12 लाभुकों को कार्ड वितरित, मनरेगा: 6 जॉब कार्ड के आवेदन जमा