
हँसडीहा (दुमका)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दुमका इकाई ने स्टूडेंट्स फॉर सेवा (SFS) कार्यक्रम के अंतर्गत हँसडीहा में डाक बम कांवड़ियों के लिए विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया। इस सेवा में कांवड़ियों को केला, दवा, दर्द निवारक स्प्रे और पानी की बोतलें वितरित की गईं, ताकि उनकी कठिन यात्रा को सुगम बनाया जा सके।
नगर सहमंत्री विवेक धर ने बताया कि डाक सेवा कांवड़ यात्रा के दौरान दी जाने वाली एक विशिष्ट सेवा है, जिसमें विशेष रूप से डाक बम कांवड़ियों को सहायता दी जाती है। ये कांवड़िए 24 घंटे के भीतर सुल्तानगंज से देवघर तक करीब 105 किलोमीटर की दूरी बिना रुके तय करते हैं। परिषद का उद्देश्य इन श्रद्धालुओं को बिना किसी बाधा के गंगाजल अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करना है।
इस सेवा कार्य में विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, दुमका लाइव न्यूज़ संपादक दशरथ कुमार, गौतम कुमार, विवेक धर, तन्मय राज, आयुष कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मिलकर सेवा कार्य को सफलतापूर्वक संचालित किया। परिषद का यह प्रयास न केवल सामाजिक बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी सराहनीय पहल मानी जा रही है।