प्रशासन ने शुरू की मेला की तैयारियां
उत्तर भारत के बडे धार्मिक आयोजनों में शुमार है मेला
संवादाता-पी.के आर्यन/मथुरा। उत्तर भारत का प्रसिद्ध करोड़ी मुडिया मेला का आयोजन इस साल 27 जून से 4 जुलाई तक होगा। जिला प्रशासन ने मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय मुडि़या पूनो मेला की व्यवस्था के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण के अधिकारियों से कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाये, वाॅच टावर, बैरीकेटिंग, पार्किंग में रैम्प का कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करें। मानसी गंगा, कुसुम सरोवर, कृष्ण कुंड एवं राधा कुंड के चारों ओर बैरीकेटिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सीएचसी गोवर्धन में पर्याप्त मात्रा में जनशक्ति की पूर्ति कर ली जाये तथा हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त कर लिया जाये। जिस पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 17 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे, विभिन्न स्थानों पर डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी तथा 13 एम्बुलेंस एवं मोटर साइकिल एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।
रोडवेज की 1500 बसों का किया जाएगा इंतजाम
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला के लिए 1500 बसों की व्यवस्था की जाए और बसों के मार्गों को पहले से ही चयनित किया जाये, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि परिक्रमा मार्ग में चेकिंग करते रहें और खराब पदार्थ प्रत्येक स्थिति में न बेचा जाए, जिससे श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले।
सुरक्षा के भी होंगे पुख्ता इंतजाम
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मेला क्षेत्र में वाॅच टावर, पार्किंग स्थल, खोया पाया केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जायेगी। पार्किंग के लिए स्थान चयनित करने का कार्य प्रारम्भ हो गया है तथा शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। पार्किंग में रैम्प, लाईट, पब्लिक टॉयलेट, पेयजल तथा बैरीकेटिंग का कार्य संबंधित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य करायें। भण्डारे के लिए स्थान निर्धारित कर लें तथा अनुमति देने से पहले सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण कर लें।
ये अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण विशेन, नगम मजिस्टेªट सौरभ दुबे, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, उप जिलाधिकारी गोवर्धन कमलेश गोयल, क्षेत्राधिकारी पुलिस गोवर्धन राम मोहन शर्मा, एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चैधरी, तहसीलदार अजीत सिंह, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत सहित आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।