संवादाता, मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे तस्करी हो रही शराब की बडी खेप को पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर जब्त किया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है। संयुक्त टीम ने मांट टोल प्लाजा से 500 मीटर नोएडा की तरफ एलपीटी ट्रक नंबर बीआर 02 एए 6314 में भरी 510 पेटी अवैध गैर प्रान्त शराब के साथ अभियुक्त राजा कुमार पुत्र महेश्वर शाह निवासी दबैच्छ थाना तिसिऔता जिला वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया गया है। धारा 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम के के तहत थाना मांट पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।