आदित्य नारायण महाविद्यालय दुमका में एन.एस.एस. का “सात दिवसीय- विशेष शिविर“ सम्पन्न

Nss 2

दुमका। एनएसएस का विशेष शिविर का समापन समारोह प्राचार्य डॉ॰ संजय कुमार सिंह, की अध्यक्षता में हो गया। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ॰ संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन है, आप का कार्य विधिवत आज से प्रारंभ हो रहा है। इस महाविद्यालय से अनेक तरह के पुरस्कार छात्र प्राप्त करते रहते हैं। आप सभी भी राष्ट्रपति पुरस्कार तक प्राप्त इसके माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।

इस अवसर पर एन.एस.एस. यूनिट-5 के 2022 का उत्कृष्ट स्वयंसेवक सम्मान सुदीप कुमार को प्राचार्य के द्वारा प्रदान किए गए, वही विगत शिविर का प्रमाण पत्र जो अब तक नहीं लिए थे उन्हे राहुल मंडल को डॉक्टर नवीन कुमार सिंह, नितेश ठाकुर को डॉक्टर बनानी सिन्हा एवं राजीव कुमार को प्राचार्य ने प्रदान किए ।

एनएसएस का मोटो  “नॉट मी बट यू“ को आत्मसात करेंगे। छात्रों में से सम्बोधित एवं अपना विषय प्रस्तुतिकरण करने वालों में सुदीप कुमार, कुमार अभिनव, शिवम कुमार मंडल, संजना सिंह, बासन्ती मुर्मू, माधुरी कुमारी, चमेली कुमारी, चंदना कुमारी आदि प्रमुख थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रमोद कुमार झा ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी प्राध्यापक गण एवं सहयोग कर रहे सभी शिक्षकेतर कर्मी को भी धन्यवाद दिया। 

Nss 1
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/1h8m

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *