
दुमका। नगर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में तीन चोरों के साथ एक ज्वेलर्स के दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुमका के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बन्दरजोरी निवासी पंकज कुमार सिंह के घर 2 सितंबर को चारी हुई थी। पुलिस ने कांड संख्या 208/2023 के तहत तीन सिंतबर को भादवि की धारा 457/380 के तहत जांच शुरू किया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिन लोगों दिन दहाड़े चोरी की थी। आरेापी आकाश चालक 2. रोहित हरि 3. शंकर रजक को गिरफ्तार कर लिया।
नगर थाना पुलिस जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वे सभी बन्दरजोरी के रहने वाले बताये जा रहे है वहीं चोरी का सामान खरीदने के आरोप मे ंपुलिस एक ज्वेलर्स को भी जेल भेज दिया है पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में रोहित राज वर्मा उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया। दुमका के एसपी पीताबर सिंह खेरवार ने कहा कि चोरी के अन्य मामलों में उद्भेदन शीघ्र किया जाएगा। एसडीपीओ नूर मुस्तफा, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, कौशलेन्द्र कुमार ठाकुर, एवं अनुसंधानकर्ता गौतम मेहता सहित पुलिसकर्मियो ंने सहयोग दिया।
पुलिस ने चोरो के निशानदेही पर सोने से बना बजरंगबली
1. एक पोको कम्पनी का बड़ा मोबाईल
2. बजरंगबली का लोकेट छोटा सोने का
3 आर्टिफिसियल हार 04 सेट 4. एक गिफ्ट प्या
5. एक साड़ी
6. दो सोने का नथ
7. घटना में प्रयुक्त सबल,
8. दो हजार रुपये नकद