दुमका। दुमका के कड़हरबिल मध्य विद्यालय में कला उत्सव 2022 की शुरुआत करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारीश्रीमती रविन्द्र कुमार ने कला उत्सव 2022 के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शरुआत करते हुए कही।दूसरे दिन चित्रकला नृत्य और एकल अभिनय की प्रस्तुति दी गयी।सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक ने आज के कार्यक्रमों के बारे में सबको जानकारी दी।उच्च विद्यालय जामा की छात्रा पार्वती सोरेन के लोक नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जिला स्कूल की छात्रा अंजली मुर्म ओर उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली काठीकुंड के छात्र सिल्वेस्टर हेम्ब्रम ने अपने लोक नृत्य से लोगो को झूमने के लिये मजबूर कर दिया। उच्च विद्यालय मसलिया की छात्रा अनुराधा आचार्य ओर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा जयामंडल की भी नृत्य प्रस्तुति सराहनीय रही।

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखण्डों से आये उच्च विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सिदो कान्हु उच्च विद्यालय की छात्रा स्वाति राज ने एकल। अभिनय में बेहतरीन प्रस्तुति दी।उन्होंने भ्रूण हत्या जैसे ज्वलन्त विषयपर लोगो का ध्यान खींचा। मंदोदरी कुमारी उच्च विद्यालय जामा ने एसिड अटैक ओर अपनी प्रस्तुति दी। उसने एक साथ चार पात्रों का अभिनय किया और सबका पृथक व स्वतंत्र अभिनय कर उपस्थित लोगों को चकित ओर मंत्रमुग्ध कर दिया। कस्तूरबा बालिका विद्यालय दुमका की छात्रा संजू पाल ने सरस्वती की सुंदर मूर्ति का निर्माण कर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।चित्रकला में दोना चंद्रा गुलिस्तां खातून, सुब्रतो कुमार की प्रस्तुति सराहनीय रही।

समुह नृत्य में उच्च विद्यालय जरमुंडी कस्तूरबा विद्यालय जरमुंडी कस्तूरबा विद्यालय दुमकाउच्च विद्यालय करहरबिल की प्रस्तुति बेहतरीन रही।निर्णायक के रूप में सन्त जोसफ स्कूल के मानवेल सोरेन झारखंड कला केंद्र के ऋतुराज कश्यप तथाआर्ट ऑफ स्कूल के अभिषेक मुखर्जी ने विभिन्न विधाओं में दी गयी प्रस्तुतिपर निर्णय दिया। राजकीय मध्य विद्यालय करहरबिल के प्राचार्य महेश पासवान का कार्यक्रम में सक्रिय योगदान रहा ।उस आयोजन के विजयी प्रतिभागियों के नाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 22 एवं 23 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने रांची भेजा जाएगा।