दुमका। लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के दुमका जिला अध्यक्ष गिरधारी झा ने पार्टी अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लोजपा के एनडीए में शामिल होने से झारखंड और बिहार में एनडीए को बल मिलेगा। गिरधारी झा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान शुरू से ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आस्था रखते रहे हैं। शुरू से ही प्रधानमंत्री का पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष दिवंगत रामविलास पासवान के प्रति विशेष लगाव रहा था। विपक्षी दलों के लोग बेंगलुरु में बैठक कर केंद्र की वर्तमान सरकार के खिलाफ एकता में जुटे हैं लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने से बिहार और झारखंड में लोक सभा की सभी सीटें एनडीए की झोली में डालने के लिए पार्टी काम करेगी।