
देवघर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कैशबैक का झांसा देकर ठगी करने वाले छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस द्वारा की गई।
गिरफ्तारी स्थल और अभियुक्तों के नाम
इन साइबर अपराधियों को पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सुरा गांव के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में बिकास दास (24), जीतेन्द्र कुमार दास (25), मुकेश कुमार शर्मा (25), प्रदीप दास (25), शेखर कुमार दास (32), और सरोज कुमार दास (19) शामिल हैं।
पुलिस ने बरामद किए महत्वपूर्ण उपकरण
पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड और 5 प्रतिबिम्ब सिम बरामद किए हैं। यह उपकरण साइबर ठगी को अंजाम देने में उपयोग किए जाते थे।
ठगी का तरीका
देवघर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, आरोपी पहले फोन गिफ्ट क्रिएट कराते थे और फिर उसे रिडीम करवाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। ये आरोपी खुद को पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बताकर कैशबैक का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाते थे।
देवघर पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक और सफलता मिली है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और अज्ञात कॉल या ऑफर्स के झांसे में न आने की अपील की है।