दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विवि के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पीएचडी वाइवा वोसी परीक्षा का आयोजन किया गया। शोधार्थी स्कोर्ल नवीन कुमार ने ‘‘ ए कंपेरेटिव स्टडी ऑफ़ हैबिट्स, अकादमिक अचीवमेंट मोटीवेशन एंड इंटरनेट एडिक्सन एमंग ट्रायबल एंड नॉन ट्रायबल स्टूडेंट्स’’ विषय शोध करके उसके परिणाम को बताया।
विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर एंड हेड, पटलीपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना ने उनके फाइनल आकलन किया। इस परीक्षा में समाज विज्ञान के डीन डॉ जैनेंद्र यादव, सुपरवाइजर डॉ किरण पाठक, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ शंभु कुमार सिंह, डॉ सीमा कुमारी, डॉ किलिष् मरांडी, डॉ जेनिफर टोप्पो, शोध छात्र दशरथ महतो, डा राकेश दास, डा हुडिंग मरांडी, दीपक शर्मा, मनीष यादव, छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।