
दुमका। विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों की सातवें वेतनमान में वेतन भुगतान को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल और तालाबंदी शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। धरना स्थल पर कर्मी अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे।
आज धरना स्थल पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव और वित्त पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगें जायज हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्य कर रहा है। कुलसचिव ने बताया कि कुलपति ने राजभवन और उच्च शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर आंतरिक स्रोत से कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही, कुलसचिव और वित्त पदाधिकारी ने शिक्षकेतर कर्मियों से अपील की कि वेतन निर्धारण के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर 2-3 कर्मचारी सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय, रांची चलें। कर्मचारियों ने अध्यक्ष परिमल कुंदन, सहायक मनीष सोरेन और आदेशपाल भोला राउत के नामों की अनुशंसा की है। यह टीम सोमवार को रांची रवाना होगी।
प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष परिमल कुंदन ने स्पष्ट किया कि जब तक सातवें वेतनमान में वेतन का भुगतान सुनिश्चित नहीं होता, तब तक हड़ताल और तालाबंदी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय मुख्यालय और अन्य महाविद्यालयों के कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे।
(रिपोर्ट: भारत बुलेटिन)