सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय : दीक्षांत समारोह के लिए समितियों का गठन

19 June 2023

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने आगामी 30 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को विभिन्न समितियों का गठन किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के सफल आयोजन के लिए कुल 17 समितियों का गठन किया गया है।

मुख्य आयोजन समिति:

  • अध्यक्ष: कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह
  • संयोजक: कुलसचिव डॉ. एस.एन. अधिकारी

अन्य महत्वपूर्ण सदस्य:

  • डीएसडब्ल्यू डॉ. जयेंद्र यादव
  • प्रॉक्टर डॉ. राजीव कुमार
  • डीन डॉ. पी.पी. सिंह
  • परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह
  • वित्त पदाधिकारी डॉ. बिजय कुमार
  • खेल निदेशक डॉ. सुजीत सोरेन
  • पीआरओ दीपक कुमार

विशेष समितियां:

  • अकादमिक प्रोसेशन समिति: समन्वयक प्रो. रविन्द्र के.एस. चौधरी
  • एंकर कमेटी: संयोजक अमिता कुमारी
  • अटायर समिति: समन्वयक डॉ. राजीव कुमार
  • बजट समिति: समन्वयक डॉ. बिजय कुमार
  • उपाधि, मोमेंटो एवं मेडल समिति: समन्वयक डॉ. जय कुमार शाह
  • आमंत्रण वितरण समिति: समन्वयक डॉ. अजय सिन्हा
  • मीडिया समिति: समन्वयक दीपक कुमार
  • एनसीसी एवं पुलिस बैंड समिति: समन्वयक डॉ. सैमुअल किस्कू
  • प्रकाशन समिति: संयोजक डॉ. नीलेश कुमार
  • राजभवन मनोरंजन समिति: संयोजक डॉ. एस.के. सिन्हा
  • स्वागत समिति: संयोजक डॉ. डी.एन. गोरे
  • जलपान समिति: संयोजक डॉ. एस.टी. खान
  • रजिस्ट्रेशन एवं वस्त्र वितरण समिति: संयोजक डॉ. डी.के. मिश्रा
  • यात्रा भत्ता समिति: संयोजक डॉ. बिजय कुमार
  • पारंपरिक स्वागत समिति: संयोजक डॉ. शर्मिला सोरेन
  • परिवहन समिति: संयोजक डॉ. पी.पी. सिंह
  • आयोजन स्थल प्रबंधन समिति: संयोजक डॉ. राजीव कुमार

इन समितियों के गठन का मुख्य उद्देश्य दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी समितियों के सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए निर्देशित किया है, ताकि समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/dy9e