
दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्ववद्यिालय के परीक्षा विभाग की ओर से आयोजित यूजी सेम 1 की परीक्षा में लगभी तीस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 15 जुलाई .23 से चार वर्षीय यूजी सेमेस्टर-1, सत्र-2022-26 की परीक्षा सफल आयोजन के लिए परीक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलजों में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त परीक्षा में वैसे छात्र-छात्राएं शामिल होंगे जिन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम में नामांकन लिया है। द्वितीय पाली में उद्यमिता एवं कौशल विकास, विधिक जागरूकता एवं ग्रामीण विकास के मुद्दे विषय जैसे वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम का यह पहला बैंच है जिसकी परीक्षा शुरू हो रही है यह परीक्षा 5 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा का सफल आयोजन के लिए परीक्षा विभाग ने सभी विषयों को कुल तीन ग्रुप में बांटा दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने कहा परीक्षा का सफल आयोजन के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक तैयारी कर ली गयी है। इस परीक्षा के लिए विभिन्न कॉलेजों में कुल 21 केंद्र बनाया गया है जिसमें लगभग 30000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक दास ने दी हैं।