दुमका महिला थाना की गाड़ी ने बच्चे को मारा धक्का, लोगों ने चालक को पीटा

Child 1

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में पिंक पैट्रोलिंग वाहन ने दुमका रेलवे स्टेशन के पास बच्चे के धक्का मार दिया। मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस घटना के विरोध में लोगा ने महिला थाना के वाहन चालक को पकड़कर जमकर पीट दिया। इस पिटाई से चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

Child 2

दुमका के महिला थाना प्रभारी और चालक बाबूराम टुडू शनिवार को दुमका रेलवे स्टेशन से रसिकपुर की ओर आ रहे इसी दौरान रौशन कुमार नामक बच्चे को महिला थाना के वाहन ने धक्का मार दिया। पुलिस वाहन के धक्के से बच्चे का पैर और सर जख्मी हो गया। इस घटना के बाद यहा लोग उग्र हो गये और वाहन  को घेर लिया। उग्र भीड़ ने वाहन चालक को पकड़कर जमकर पीटा। 

Child 3

इस घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल बालक के साथ साथ चालक को इलाज केे लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बच्चे का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है जबकि बच्चे के माथे मे ंचोट आयी है। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार एवं एसडीपीओ नूर मुस्तफा पहुंचे और घायल बच्चे का इलाज कराया। वहीं पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान करने में जुट गयी है। वाहन चालक को लेकर चर्चा है वह नशे में था और उसने धक्का मार दिया हालांकि वाहन चालक की स्थिति कैसी यह पता नहीं चल पा रहा है। चालक को भी मारपीट में गंभीर चोट आने की संभावना है। 

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/g3sc

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *