
दशरथ महतो/दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में पुलिस के कब्जे से ग्रामीणों ने बालू लदा टैªक्टर छुड़ा लिया। हँसडीहा पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के धावाटांड गाँव से कुछ दुरी पर एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध रूप बालू लें जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस माफियाओं के आगे घुटने टेकते हुए टैªक्टर को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने हंसडीहा थाना क्षेत्र के धावाटाड़ गाँव के बाहर अवैध रूप से ले जा रहे टैªक्टर को पकड़ा था। पुलिस बालू लदे टैªक्टर को लेकर हंसडीहा थाना ले जाने लगी तो कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। यहां लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने खाली हाथ वापस लौटने का निर्णय लिया और बिना टैªक्टर जप्त किये थाना पहुंच गये।
टैªक्टर जप्त किये बिना वापस क्यों लौंटी पुलिस
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया की लॉ एंड ऑडर की समस्या की वजह से ट्रैक्टर को छोड़ना पड़ा। पुलिस की टीम वापस लौट आयी।
पुलिस पर उठे रहे है सवाल
हालांकि क़ानून के जानकारों की माने तो ऐसी स्थिति में सरकारी काम में बाधा पहुँचाने के लिये धारा 353 के तहत सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करनी चाहिए थी अब देखना काफी चिलचस्प होगा कि पुलिस कार्यवाही करती है या किसी दबाव में मामलें को रफा दफा करती है।