दुमका। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आज एम. कॉम. सेमेस्टर-1, सत्र- 2022-24 परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया हैं। इस परीक्षा में कुल 89.36 फीसदी परीक्षार्थी उतीर्ण हुए. परिणाम को कल से विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। यह परीक्षा 28 जून को समाप्त हुई थी। परीक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विमल प्रसाद सिंह के निर्देशनुसार मूल्यांकन को केंद्रीकृत करके सिर्फ 16 दिनों में पीजी सेमेस्टर-1 के कॉमर्स विषय का परिणाम जारी कर दिया है। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने दिया है।