
दुमका: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तत्वावधान में जिला स्कूल हॉस्टल ग्राउंड में ‘खेलो भारत कुंभ’ वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच खेल भावना, शारीरिक विकास, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना था।
इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों की 10 से अधिक टीमों ने भाग लिया। सभी मैच रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन और सम्मान समारोह
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव मुकेश कुमार, डॉ. कुमार सौरभ सिंह, मोंटी उपाध्याय, गुंजन मरांडी, प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन, स्वाती राज और अन्य प्रमुख अतिथियों ने किया। अतिथियों ने खेलों के महत्व और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में योगदान पर जोर दिया।
विजेता टीमों का सम्मान
टूर्नामेंट में चंपानगर, दुमका की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि नयापाड़ा, दुमका की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में झारखंड को दूसरा स्थान दिलाने वाली स्वाती राज को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
खेलों में रुचि लेने की अपील
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने छात्रों से खेलों में भाग लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं।
मुख्य रूप से उपस्थित सदस्य
इस आयोजन में विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गुप्ता, गायत्री कुमारी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखी राम मंडल, विवेक धर, उपेंद्र कुमार, नवल कुमार, सुमित कुमार, सुशील मरांडी और सुभाष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को मिला व्यापक समर्थन
‘खेलो भारत कुंभ’ आयोजन को विद्यार्थियों और दर्शकों से भरपूर समर्थन और सराहना मिली। यह टूर्नामेंट खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों के भीतर छिपी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में सफल रहा।