दुमका में एक महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका के रानीश्वर प्रखंड चर्चा में आ गया हैं एक मां ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच जच्चा और बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव की पद्मावती राय ने तीन बच्चों को जन्म दिया हैं। बजरंग राय की पत्नी का प्रसव उनके निजी घर में हुआ हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला एवं तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। जैसे ही यह सूचना फैली सैकड़ों लोग तीनों बच्चों और उनकी मांग को देखने के लिये गांव मे ंपहुंच रहे हैं तीन बच्चों को जनम देने की सूचना पंचायत के मुखिया अशोक किस्कु ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी हैं ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि यह एक दैवीय चमत्कार भी है तीन बच्चों को जन्म देकर मां और बच्चा स्वस्थ है तीनों बच्चों को जन्म भी घर पर हुआ है। 

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/coeg

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *