
दुमका, झारखंड – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दुमका ने टीन बाजार चौक पर कैंडल मार्च निकालकर मसलिया के उच्च विद्यालय गोवासोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रेनटियुस हेंब्रम की हत्या के खिलाफ न्याय की मांग की। यह हत्या कुछ दिन पहले हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रही है और मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
कैंडल मार्च के दौरान, कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गायत्री कुमारी ने कहा, “हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और जो भी इस अपराध में लिप्त हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हम पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें।”
गायत्री कुमारी ने शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, “यदि शिक्षक यहां सुरक्षित नहीं हैं, तो छात्र कैसे सुरक्षित रहेंगे? दुमका में लगातार घटनाएं हो रही हैं, जिन पर अंकुश लगाना आवश्यक है।”
कैंडल मार्च में विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गायत्री कुमारी, नवल कुमार, उपेंद्र कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस कुमार, विमल कुमार, विवेक धर, सुशील कुमार, कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह, कॉलेज मंत्री अभिषेक पाल, प्रिंस गुप्ता, ऋतुराज, राज सौरभ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन के प्रति बढ़ती नाराजगी को उजागर किया है। स्थानीय लोग और एबीवीपी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान देगा और इस गंभीर मामले में जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करेगा।