
चमोली। भारत के चार धामों में से एक ब्रदीनाथ धाम में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 16 सितंबर 2023 को अनुज सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थाी। उन्होंने कोतवाली बद्रीनाथ शिकायत दर्ज कराया थी कि 15 सितंबर की रात में अनुज सिंह और उसके भाई कुलदीप सिंह पर जान से मारने की नीयत से अपने पिस्टल से फ़ायर करने साथ ही धमकी दी थी। कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 307/323/504/506 के तहत केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बद्रीनाथ धाम में घटित अपराध की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेकर तत्काल अभियुक्त के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही का निर्देश दिया। पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने 17 सिंतबर 2023 आरोपी विनीत सैनी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त का लाइसेंसी पिस्टल जनपद हरिद्धार से निर्गत है। प्रथम दृष्टया अभियुक्त द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है इसलिए अभियोग में धारा 30 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि की गयी और उपयुक्त घटना में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया। अभियुक्त के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित जनपद हरिद्वार को प्रेषित की जा रही है। ओरापी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।