महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी मैदान में श्रद्धांजलि सभा

Civil society 02

संयुक्त आयोजन का विवरण
दुमका के गांधी मैदान में सिविल सोसायटी दुमका, पटेल सेवा संघ और शहीद सरदार भागवत राउत विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य अतिथि स्वाति राज ने संबोधित किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड की स्वाति राज थीं, जिन्होंने भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 की भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर दुमका का नाम रोशन किया। स्वाति ने अपने संबोधन में गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी प्रतियोगिता प्रस्तुति भी साझा की, जिसकी सभी ने सराहना की।

प्रमुख अतिथियों का संदेश
विशिष्ट अतिथि अनुपमा भारती, अभिषेक प्रसाद, बी.के. रेखा और बी.के. काजल ने गांधी जी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बापू के अहिंसा और सत्य के विचारों को आत्मसात करने की अपील की।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियां
कार्यक्रम में सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, पटेल सेवा संघ दुमका के अध्यक्ष अशोक कुमार राउत, उपाध्यक्ष राजेश कुमार राउत, विजय कुमार सोनी, लक्ष्मी नारायण साह, गजेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, रविकांत राउत, नवीन कुमार, रवि कुमार गोलू, अजीत कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने बापू के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/6mn9

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *