रेप के आरोपी आइएएस अधिकारी जितेन्द्र नारायण को किया निलंबित

दिल्ली। गृह मंत्रालय ने अंडमान और निकोबार कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को निलंबित कर दिया। गृह मंत्रालय को 16 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार पुलिस से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तत्कालीन मुख्य सचिव  जितेंद्र नारायण एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में एक रिपोर्ट मिली थी। रिपोर्ट में जितेंद्र नारायण की ओर से गंभीर कदाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग की संभावना थली। केंद्रीय गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कानून के अनुसार तत्काल सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। यह रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से आइएएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश दिया  है।

गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गयी है कि भारत सरकार अधिकारियों की रैंक और स्थिति पर ध्यान दिये बिना उनके अनुशासनहीनता के कृत्यों के प्रति, खासकर महिलाओं की गरिमा से जुड़ी घटनाओं के संबंध में, शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अंडमान एवं निकोबार पुलिस की एसआईटी द्वारा आपराधिक मामले में अलग से कार्रवाई की जा रही है।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/054l

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *