वायुसेना संघ (एएफए) ने 15 सितंबर 2024 को अपना 44वां वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर वायुसेना संघ के अध्यक्ष, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (सेवानिवृत्त), ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क स्थित वायुसेना सभागार में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन किया गया, जिसमें वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक में कई सेवानिवृत्त वायुसेना प्रमुख और अधिकारी भी शामिल हुए।
वायुसेना संघ एक गैर-सरकारी कल्याणकारी संगठन है, जो वायुसेना के दिग्गजों, उनके परिवारों, विधवाओं और बेसहारा बच्चों के कल्याण के लिए कार्यरत है। इसकी स्थापना 15 सितंबर 1980 को वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह डीएफसी के संरक्षण में की गई थी। संगठन की 20 शाखाएं देशभर में और दो शाखाएं ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में स्थित हैं। इसके 98,494 एयर वेटरन और 7,470 स्पाउस सदस्य हैं।