
दुमका। उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला यूनिफाइड कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त ने निदेश दिया कि गोपीकांदर, काठीकुंड के सुदूरवर्ती गाँव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाय तथा पशुओं के लिए भी कैंप का आयोजन कर पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की जाय। एसएसबी द्वारा 10 सड़क के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था,जिनमें काठीकुंड प्रखंड में 6 ,शिकारीपाड़ा में 3 तथा मसलिया प्रखंड में 1 सड़क निर्माण किया जाना है।उपायुक्त ने कहा कि सभी सड़कों के निर्माण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी लोगों को सरकार दी जाने वाली सभी सुविधा मिला है अथवा नहीं इसे सुनिश्चित कर लिया जाय।और अगर किसी प्रकार की सुविधा उन्हें अब तक नहीं मिल सकी है तो उसे अविलंब सुविधा उपलब्ध कराया जाय। उपायुक्त ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराया जाता है।निदेश दिया कि अंचल अधिकारी आत्मसमर्पण करने वालों लोगों के परिवार से मिलकर,उनके परिवार के सदस्य को जमीन दिखाकर जमीन हस्तांतरित करने कार्य करें। बैठक में पूर्व में हुए जिला यूनिफाइड कमेटी की बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी।