उपायुक्त दुमका के निर्देशानुसार जामा बारापलासी पथ चौड़ीकरण परियोजना के लिए भू अर्जन अधिग्रहण के लिए जमाबंदी रैयतों के साथ अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने शनिवार को बैठक कर संबंधित रैयतों से पूछताछ कर वंशावली बनाया गया। जिसमें मोहुलबना गांव के 17 जमाबंदी रैयत की जीवित वारिशान की सूची का अंतिम रूप दिया गया। गौरतलब है कि मोहुलबना मौजा में 60 प्लॉट के तहत 10 बीघा 8 कट्ठा 4 धूर जमीन का अधिग्रहण उक्त पथ के निर्माण के लिए करना है। इसी तरह पलासी मौजा में 20 जमाबंदी रैयतों के तहत 37 प्लॉट का वंशावली का अंतिम प्रारूप बनाया गया। उक्त पथ निर्माण में निम्न संबंधित राजस्व ग्राम में भू अर्जन किया जाना है जिसमें सुगनीबाद, ऊपररेंगनी, मोहुलबना,ठ आसनजोर, लकड़दीवानी, गजंडा और पलासी मौजा शामिल हैं। वहीं रविवार को मौजा आसनसोर में संबंधित रैयतों के बीच जीवित वारिशान की सूची जिसे मुआवजा की राशि दिया जाना है का अंतिम प्रारूप बनाया जाएगा। बैठक में अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार साह, राजस्व कर्मचारी सरोज बाजपेयी, महेश गुप्ता और अंचल के कर्मी एवं काफी संख्या में रैयत मौजूद थे।

भूमि अधिग्रहण के लिए ग्राम सभा आयोजित
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qgx3