तमिल नेता पाझा नेदुमारन के दावे से मचा हड़कम्प

कोलंबो। एलटीटीई प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन जिंदा है। यह सुन कर आप चौंक जाएंगे। लिट्टे सुप्रीमो प्रभाकरन की मौत को करीब 14 साल गुजर गए हैं। खुद श्रीलंका सरकार ने 18 मई 2009 को यह ऐलान किया था कि, प्रभाकरन उस समय मारा गया जब देश के उत्तरी भाग में श्रीलंकाई सैनिक उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। अगले दिन उसका शव श्रीलंकाई मीडिया पर दिखाया गया था। एक हफ्ते बाद एलटीटीई के प्रवक्ता सेल्वारासा पथ्मनाथान ने इसकी पुष्टि की थी। दो हफ्ते बाद डीएनए टेस्ट में यह साबित हो गया कि, मौजूदा शव प्रभाकरन का ही है। इस दौरान उसके बेटे एंथनी चार्ल्स की भी मौत हो गई थी। पर वर्ल्ड तमिल फेडरेशन अध्यक्ष पाझा नेदुमारन ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब उन्होंने कहाकि, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे तमिल राष्ट्रीय नेता प्रभाकरण जिंदा हैं और वह ठीक हैं। जल्द ही, सही समय आने पर प्रभाकरण दुनिया के सामने आएंगे। वर्ल्ड तमिल फेडरेशन अध्यक्ष पाझा नेदुमारन ने कहा कि, आपको बता दें कि वह (प्रभाकरन) जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना की घोषणा करने वाले हैं। वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन के बयान से हड़कंप मच गया है।
तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना का ऐलान करेंगे प्रभाकरन
पाझा नेदुमारन ने कहाकि, आपको बता दें कि वह (प्रभाकरन) जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना की घोषणा करने वाले हैं। दुनिया के सभी तमिल लोगों को मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/ygbh