
गोपीकांदर/निज संवाददाता। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर हटिया में बाइक की ठोकर से एक महिला घायल हो गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया। घायल महिला की पहचान पानवती महारानी के रूप में किया गया है। पानवती महारानी थाना क्षेत्र के धोबाचापड़ गांव की रहने वाली है। पानवती महारानी ने बताया कि वह दुर्गापुर हटिया आई हुई थी। सड़क पार करने के दौरान एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक सवार को पकड़ लिया गया है और पुलिस को सूचना दी गई है। पानवती के सिर पर चोट आई है।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/bqqu